शीतला गांव में डकैती की थी योजना पुलिस ने मारा छापा, छह गिरफ्तार
आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने एकबार फिर इलाके में बड़ी आपराधिक घटना को रोक दिया. एक दर्जन आरोपी बुशी मैदान में शीतला छठ तालाब के पास घातक हथियारों से लैस होकर इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.
आसनसोल.
आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने एकबार फिर इलाके में बड़ी आपराधिक घटना को रोक दिया. एक दर्जन आरोपी बुशी मैदान में शीतला छठ तालाब के पास घातक हथियारों से लैस होकर इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत छापेमारी की, जिसमें छह आरोपी मोहम्मद अलाउद्दीन उर्फ सोनू (30), मोहम्मद नजीर (19), मोहम्मद सिंदबाद (23), मोहम्मद तजीउद्दीन उर्फ सूरज (30), मोहम्मद बिट्टू उर्फ माया (28) और तारकेश्वर साव (21) पकड़े गये, जबकि इनके अन्य छह-सात साथी फरार हो गये. सारे आरोपी आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं. इनके पास से घातक हथियार बरामद हुआ. पूछताछ ने इन लोगों ने बताया कि शीतला गांव में डकैती की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से वे जमा हुए थे. जहांगीरी मोहल्ला पुलिस फांड़ी के सहायक अवर निरीक्षक असलम अंसारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 619/25 में बीएनएस की धारा 310(4)/310(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. सारे आरोपियों को अदालत में चालान किया गया. जहां इनकी जमानत अर्जी खारिज हो गयी और इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.गौरतलब है कि दो दिन पहले भी बुशी मैदान में कुछ बदमाश इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए थे. पुलिस को सूचना मिलते ही छापेमारी की पांच लोग पकड़े गये. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग सुगम पार्क इलाके में डकैती करने के उद्देश्य से जमा होकर योजना बना रहे थे. इस घटना के दो दिन बाद ही पुनः छह आरोपी पकड़े गये. इसबार शीतला गांव में डकैती की योजना की बात सामने आयी. सहायक अवर निरीक्षक श्री अंसारी ने अपनी शिकायत में बताया कि सारे आरोपी बुशी मैदान में जमा हुए थे. सूचना मिलते ही उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी और उनके दिशानिर्देश पर टीम लेकर वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही सारे भागने लगे. उन्हें घेर लिया गया और छह को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही, छह-सात आरोपी फरार हो गये. पूछताछ ने इनलोगों ने बताया कि शीतला गांव में डकैती की योजना बना रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
