डीएम दफ्तर को दिव्यांगों ने की घेरने कोशिश, आड़े आयी पुलिस

विश्व विकलांग दिवस पर बुधवार को फिजिकल डिसेबिलिटी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बांकुड़ा में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस के सामने 11-सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

By AMIT KUMAR | December 3, 2025 9:43 PM

बांकुड़ा.

विश्व विकलांग दिवस पर बुधवार को फिजिकल डिसेबिलिटी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बांकुड़ा में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस के सामने 11-सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सुबह से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन बांकुड़ा बाजार इलाके में इकट्ठा हुए और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की.

डीएम दफ्तर पहुंचने पर जुलूस को रोका

प्रदर्शनकारियों का जुलूस डीएम ऑफिस के पास तक पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. नारे, प्लेकार्ड और मांगें उठाते हुए उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से डेप्युटेशन कार्यक्रम पूरा किया.

गुस्सा भी, उम्मीद भी

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और वाइस-प्रेसिडेंट ने कहा कि हर साल इंटरनेशनल डिसेबल्ड पर्सन्स डे पर प्रशासन के सामने अपनी समस्याएं रखते हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला. इसके बावजूद उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी समस्याओं पर संवेदनशीलता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि जन्म से ही वे समाज की मदद पर निर्भर रहते आए हैं और आम लोगों के सहयोग से ही रोजमर्रा की कई चुनौतियों का मुकाबला करते हैं.

मुख्य मांगें

एसोसिएशन की 11-सूत्री मांगों में ऑफिस भवन निर्माण, अलाउंस में बढ़ोतरी, रहने की जगह उपलब्ध कराना, जॉब सिक्योरिटी सहित कई अहम मुद्दे शामिल हैं. दिव्यांग समुदाय अब इस बात की प्रतीक्षा कर रहा है कि प्रशासन इस बार उनकी मांगों पर कितना अमल करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है