पुरुलिया मेडिकल कॉलेज में रक्त संकट बढ़ा

पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रक्त की गंभीर कमी ने मरीजों और उनके परिजनों को भारी संकट में डाल दिया है.

By AMIT KUMAR | December 8, 2025 9:51 PM

पुरुलिया.

पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रक्त की गंभीर कमी ने मरीजों और उनके परिजनों को भारी संकट में डाल दिया है. हालत यह है कि कई गंभीर मरीजों को एक दिन या उससे अधिक समय तक रक्त के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. अस्पताल में निरंतर खाली होते स्टॉक को भरने में बड़ी चुनौती सामने आ रही है.

जरूरतमंदों की व्यथा: 24 घंटे बाद भी रक्त नहीं

पुरुलिया मेडिकल कॉलेज और रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिले के दो प्रमुख रक्त केंद्र हैं. जिले के तीन-चौथाई मरीजों के साथ-साथ पड़ोसी झारखंड से आने वाले लोग भी पुरुलिया मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र पर निर्भर रहते हैं. बढ़ती मांग और कम आपूर्ति के कारण यहां रक्त की उपलब्धता लगातार घटती जा रही है. अस्पताल में उपचाराधीन एक गर्भवती महिला के पति मकर पहाड़िया ने बताया कि वे पिछले एक दिन से रक्त के लिए भटक रहे हैं, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी उन्हें रक्त नहीं मिल पाया है. बिधान चंद्र महतो, जो एक अन्य मरीज के रिश्तेदार हैं, ने भी कहा कि जीवनरक्षक रक्त की अत्यंत जरूरत है, फिर भी अस्पताल उपलब्धता से इनकार कर रहा है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल केवल विशिष्ट रक्त समूह उपलब्ध होने की बात कहकर उन्हें इंतजार करने को कह रहा है.

प्रशासन ने रक्त की कमी मानी

पुरुलिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अतिरिक्त सुपर डॉ देवदीप मुखर्जी ने रक्त संकट की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में रक्तदान शिविर कम होने से स्टॉक तेजी से घटा है. थैलेसीमिया मरीजों और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता देकर रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन अन्य मरीजों के लिए उपलब्धता बेहद सीमित हो गयी है. अस्पताल प्रबंधन ने जल्द स्थिति सुधारने के लिए अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है