तृणमूल यूनियन कार्यालय में गुटीय झड़प, दो बुरी तरह घायल

राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस में गुटीय संघर्ष के मामले सामने आने लगे हैं.

By AMIT KUMAR | December 1, 2025 9:35 PM

दुर्गापुर.

राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस में गुटीय संघर्ष के मामले सामने आने लगे हैं. रविवार रात एबीएल टाउनशिप स्थित तृणमूल यूनियन कार्यालय में विभिन्न प्लांटों में श्रमिकों की नियुक्ति पर चल रही बैठक के दौरान वार्ड 25 के पूर्व पार्षद दीपांकर लाहा और वार्ड 26 के पूर्व पार्षद दीपेन माझी के समर्थकों के बीच भीषण मारपीट हो गयी. इसमें दो कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

बैठक में विवाद से बढ़ा तनाव

तृणमूल यूनियन कार्यालय में संगठन के कामकाज के साथ-साथ श्रमिकों की नियुक्ति पर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान दोनों समूहों के बीच विवाद शुरू हुआ जो देखते-देखते बांस, लाठी, डंडे और ईंटों से मारपीट में बदल गया. हालात बिगड़ने पर न्यू टाउनशिप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं.

दोनों पक्षों के आरोप

वार्ड 26 के पूर्व पार्षद दीपेन माझी ने कहा कि वह सुभाष पल्ली में एसआइआर का काम कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि यूनियन कार्यालय में हंगामा हो रहा है. उनके अनुसार विवाद की वजह यह थी कि वार्ड 25 के पूर्व पार्षद के समर्थक रंजीत पंडित की अगुवाई में फैक्ट्री में बाहरी लोगों को काम पर रखने पर चर्चा चल रही थी. कुछ दिन पहले इलाके के कई युवकों को प्राइवेट फैक्टरी से निकाल दिया गया था और रविवार को कुछ युवक विरोध जताने यूनियन कार्यालय गये थे. तभी रंजीत पंडित के लोगों ने उन पर लाठी, डंडों और ईंटों से हमला किया. जवाब में रंजीत पंडित ने कहा कि वे यूनियन कार्यालय में एस आई आर का काम कर रहे थे, तभी दीपेन माझी के लोगों ने बांस, लाठी और डंडों से हमला कर दिया जिससे सिर पर गंभीर चोट लगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गई है और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

राजनीतिक प्रतिक्रिया

भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही तृणमूल में गुटबाज़ी बढ़ रही है और दोनों पक्ष हिस्सेदारी को लेकर आपस में लड़ रहे हैं. उनके मुताबिक चुनाव से पहले ऐसे और कई मामले सामने आयेंगे. तृणमूल ट्रेड यूनियन कोर कमेटी सदस्य मानस अधिकारी ने कहा कि वह एस आई आर के काम में व्यस्त हैं. उन्होंने अंदरूनी झगड़े की बात से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है