दुर्गापुर में ‘एयर पॉल्यूशन अवेयरनेस एंड जीरो टॉलरेंस’ कार्यक्रम हुआ शुरू
दुर्गापुर नगर निगम की पहल पर दुर्गापुर सब-डिवीजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी और क्लाइमेटिका फाउंडेशन के सहयोग से सोमवार को “एयर पॉल्यूशन अवेयरनेस एंड जीरो टॉलरेंस” नामक पर्यावरण जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर नगर निगम की पहल पर दुर्गापुर सब-डिवीजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी और क्लाइमेटिका फाउंडेशन के सहयोग से सोमवार को “एयर पॉल्यूशन अवेयरनेस एंड जीरो टॉलरेंस” नामक पर्यावरण जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में रोजाना अलग-अलग थीम पर कला, विज्ञान, रैलियों और चर्चाओं के माध्यम से प्रदूषण के प्रभाव और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जायेगा.कमलपुर में हुआ औपचारिक उद्घाटन
कमलपुर स्थित एनएसएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के परिसर में दुर्गापुर नगर निगम के सचिव अचिंत सिंह ने जागरूकता सप्ताह का औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य संजीत मंडल, वैज्ञानिक डॉ विश्वजीत रूज, साइंस ऑर्गेनाइजर सजल बसु, डॉ बुद्धदेव घोष और एनसीएपी की ओर से प्रोफेसर दीपांकर माइती चर्चा में शामिल हुए.
छात्रों ने रखे अपने अनुभव और सुझाव
कॉलेज की स्टूडेंट्स स्नेहा भद्रा, असमीरा खातून और छात्र सुरेश मल ने अपने अनुभव साझा करते हुए पर्यावरण प्रदूषण की बढ़ती समस्या और उसके समाधान पर विचार रखे. कार्यक्रम में एनवायरनमेंटल एक्टिविस्ट कवि घोष और अंकिता चक्रवर्ती ने छात्रों द्वारा बनाये गये पोस्टर का उद्घाटन किया. प्रोफेसर सहेली श्याम ने आभार प्रकट किया.
अभियान का उद्देश्य
आयोजकों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य दुर्गापुर के लोगों को प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छ हवा की मांग के प्रति जागरूक करना है. पूरे सप्ताह चलने वाली गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने की कोशिश की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
