गर्म अलकतरा गिरने से ग्रेफाइट इंडिया में तीन श्रमिक झुलसे, हालत गंभीर

सोमवार दोपहर को शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र स्थित ग्रेफाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में काम के दौरान खौलता हुआ अलकतरा (पिच) गिरने से तीन ठेका श्रमिक, मृणाल राय, उज्जवल मुखोपाध्याय और अभिजीत भूई, बुरी तरह झुलस गए.

By AMIT KUMAR | December 1, 2025 9:44 PM

दुर्गापुर.

सोमवार दोपहर को शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र स्थित ग्रेफाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में काम के दौरान खौलता हुआ अलकतरा (पिच) गिरने से तीन ठेका श्रमिक, मृणाल राय, उज्जवल मुखोपाध्याय और अभिजीत भूई, बुरी तरह झुलस गए. तीनों को गंभीर हालत में बिधान नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मृणाल राय समेत दो की स्थिति नाजुक बतायी गयी है. हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गयी. प्रबंधन अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की, जबकि श्रमिकों ने सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है.

कैसे हुआ हादसा

करीब 12 बजे ओल्ड स्टेशन यूनिट के ऊपरी हिस्से में गर्म अलकतरा से ढलाई का काम चल रहा था. उसी दौरान फर्नेस में खौल रहा अलकतरा अचानक छिटक कर तीनों श्रमिकों के शरीर पर गिर गया. दर्द से तड़पते श्रमिकों को देखकर अन्य कर्मचारी मौके पर दौड़े. जान बचाने के प्रयास में एक श्रमिक ऊपर से कूद पड़ा, जिससे उसके दोनों पैर टूट गये. तीनों को तुरंत बिधान नगर के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया. मृणाल राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है.

प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी

हादसे की खबर फैलते ही शहर में हलचल मच गयी. श्रमिकों ने प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया. विरोधी दलों ने भी प्लांट प्रबंधन को निशाने पर लेते हुए बयानबाजी शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है