जामुड़िया : गुंजन इकोलॉजिकल पार्क में चला भव्य सौंदर्यीकरण अभियान
नये साल का स्वागत स्वच्छ, आकर्षक और हराभरा माहौल में करने के उद्देश्य से आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की पहल पर निंघा स्थित प्रसिद्ध गुंजन इकोलॉजिकल पार्क में व्यापक सौंदर्यीकरण अभियान चलाया गया.
जामुड़िया.
नये साल का स्वागत स्वच्छ, आकर्षक और हराभरा माहौल में करने के उद्देश्य से आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की पहल पर निंघा स्थित प्रसिद्ध गुंजन इकोलॉजिकल पार्क में व्यापक सौंदर्यीकरण अभियान चलाया गया. पश्चिम बर्दवान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल यह पार्क वर्षों से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है. पुलिस प्रशासन के प्रयासों से पार्क की उपयोगिता और सुंदरता में नया निखार आया है.पार्क में रंग-रूप और सुविधाओं का नया स्वरूप
सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान पार्क की चहारदीवारी को नये रंगों से सजाया गया. बच्चों के लिए आधुनिक झूले और खेल उपकरण लगाये गये. साथ ही पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाया गया, पौधरोपण किया गया और पैदल पथ का नवीनीकरण किया गया. बैठने की व्यवस्था को भी अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाया गया. स्थानीय निवासियों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और परिवारों को साफ-सुथरा व सुरक्षित वातावरण मिलेगा.
शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम रहा आकर्षक
इस कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नमबलम, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, डीसीपी मुख्यालय डॉ अरविंद कुमार आनंद, डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास, डीसीपी ईस्ट अभिषेक गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक वीजी सतीश पसुमार्थी, आसनसोल के एसडीओ, इसीएल के सात ग्राम-श्रीपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक रॉबिन थौनोआजा, एसीपी सेंट्रल विमान कुमार मिर्धा, एडीसी ट्रैफिक प्रदीप कुमार मंडल, सीआई सुशांत चटर्जी और जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्र नाथ ठाकुर उपस्थित थे.
पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी होंगी ऐसी पहलें
पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र को हराभरा और स्वच्छ बनाने के लिए आगे भी सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा. सुंदरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में भी ऐसी जनहितकारी पहल होते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
