तारापीठ में जीवित कुंड का शुरू हुआ जीर्णोद्धार

जिले के तारापीठ मंदिर स्थित प्रसिद्ध जीवित कुंड का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया गया है.

By AMIT KUMAR | December 8, 2025 9:40 PM

बीरभूम.

जिले के तारापीठ मंदिर स्थित प्रसिद्ध जीवित कुंड का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया गया है. कुंड में गंदगी बढ़ने और गहराई कम होने से स्थिति गंभीर हो गयी थी, जिसके बाद पूरा पानी निकालकर सफाई और मरम्मत का काम चल रहा है. संस्कार प्रक्रिया के दौरान जैसे ही पानी निकाला जा रहा है, कुंड में अपने आप पुनः पानी भर जाता है. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए भक्तों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट रही है. लंबे समय से यह मान्यता रही है कि यदि इस कुंड में मृत मछली डाली जाए तो वह जीवित हो जाती है और यह शक्ति मां तारा की कृपा से जुड़ी बतायी जाती है. कुंड की इसी रहस्यमयी महिमा को लोग आज भी महसूस करते हैं. जीर्णोद्धार पूरा होने के बाद जलाशय पहले की तरह स्वच्छ और व्यवस्थित रूप में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है