जामुड़िया : कोयला लदे डंपर का केबिन जलकर राख

राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर जामुड़िया के धसल मोड़ के पास मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, जहां कोयला लदे एक डंपर के केबिन में अचानक आग लग गयी.

By AMIT KUMAR | December 9, 2025 9:47 PM

जामुड़िया.

राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर जामुड़िया के धसल मोड़ के पास मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, जहां कोयला लदे एक डंपर के केबिन में अचानक आग लग गयी. इस भीषण अग्निकांड में वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. यह घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई, जिसके कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा.

दुर्घटना का कारण: स्प्रिंग टूटने से हुआ शॉर्ट-सर्किट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डंपर तपसी रेलवे साइडिंग से कोयला लेकर जामुड़िया स्थित एक लौह-इस्पात कारखाने की ओर जा रहा था. धसल मोड़ के पास पहुंचते ही डंपर के आगे के पहिए की स्प्रिंग टूट गई. इसी दौरान अचानक शॉर्ट-सर्किट हुआ, और देखते ही देखते आग की लपटों ने केबिन को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में पूरा कैबिन धूं-धूं कर जल गया गनीमत यह रही कि चालक ने खतरे को भांपते हुए तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली.

त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा नुकसान

राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत जामुड़िया थाना के केन्दा फांड़ी पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही केंदा फांड़ी के आईसी लक्ष्मीकांत दास तुरंत मौके पर पहुंचे और रानीगंज दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल विभाग की एक गाड़ी ने तेजी से मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. दमकल कर्मियों की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के कारण, डंपर के पीछे लदे भारी मात्रा में कोयले के ढेर को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया.

यातायात सामान्य, जांच जारी

हादसे के बाद राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं थीं, लेकिन केंदा फांड़ी पुलिस ने तुरंत यातायात को नियंत्रित कर कुछ देर में स्थिति को सामान्य कर दिया. पुलिस और दमकल विभाग अब इस बात की विस्तृत तकनीकी जांच कर रहे हैं कि स्प्रिंग टूटने के बाद शॉर्ट-सर्किट कैसे हुआ और आग इतनी तेजी से क्यों फैली बताया जा रहा है कि यह डंपर आसनसोल के किसी ””मिस्टर”” नामक व्यक्ति का था, जो तपसी रेलवे साइडिंग से कारखाना में जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है