लाखों की हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत जामुड़िया थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By AMIT KUMAR | December 8, 2025 9:49 PM

जामुड़िया.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत जामुड़िया थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना प्रभारी के नेतृत्व में रविवार को गश्त के दौरान पुलिस ने लाखों रुपये की हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

48 ग्राम हेरोइन बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को शाम लगभग 4 बजे बगान धौड़ा बायपास मोड़ स्थित एक विद्यालय के निकट पुलिस टीम गश्त लगा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को रोका. पूछताछ के दौरान उसकी हरकतों पर संदेह होने पर जब उसके सामान की तलाशी ली गयी, तो पुलिस को उसके पास से 48 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. गिरफ्तार युवक की पहचान बैजंतीपुर निवासी शेख सईदुल के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लाखों में बतायी जा रही है. शुरूआती पूछताछ में आरोपी शेख सईदुल द्वारा लगातार गोलमोल जवाब दिये जाने के बाद, पुलिस ने गहन पूछताछ की आवश्यकता समझते हुए उसे सोमवार को आसनसोल न्यायालय में पेश किया. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

पुलिस अब रिमांड अवधि के दौरान यह जांच करेगी की यह नशे की खेप कहां से लायी गयी थी. आरोपी का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे कौन-कौन से बड़े लोग शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी. क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गयी है. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि नशा कारोबार से जुड़ी कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है