सरकारी अस्पताल में शराबी का हंगामा, रोगी परेशान
शनिवार को शहर के विधाननगर स्थित महकमा अस्पताल में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने लगा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. हंगामे से मरीज व चिकित्साकर्मी परेशान हो गये. खबर पाते ही पुलिस वहां पहुंची एवं शराबी को पकड़ कर थाने ले गयी.
दुर्गापुर.
शनिवार को शहर के विधाननगर स्थित महकमा अस्पताल में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने लगा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. हंगामे से मरीज व चिकित्साकर्मी परेशान हो गये. खबर पाते ही पुलिस वहां पहुंची एवं शराबी को पकड़ कर थाने ले गयी. अस्पताल में लोग अपने परिवार व रिश्तेदारों के इलाज के लिए आते हैं. मरीजों की सुविधा के लिए अलग-अलग लोग अलग-अलग समय पर अस्पताल परिसर में दिन व रात बिताते हैं. दुर्गापुर महकमा अस्पताल की गिनती राज्य के प्रतिष्ठित अस्पतालों में होती हैं. लेकिन इसके प्रशासनिक पक्ष में कहीं न कहीं खामी दिखती है. अस्पताल में शराब के नशे में धुत होकर कोई आ गया और रोगियों व स्वास्थ्यकर्मियों से बदसलूकी करने लगा. इससे पता चलता है कि अस्पतालों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं. प्रशासन को इस गंभीर पहलू पर ध्यान देना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
