फैक्टरी के उपकरण चोरी के मामले में तीन ट्रक चालकों को पुलिस रिमांड
फरीदपुर (लावदोहा) थाने की पुलिस ने फैक्टरी से कीमती पाइप एवं उपकरण चोरी करने के मामले में रोशन कुमार मिश्रा, अमित ठाकुर एवं शेख अल्तमश इस्लाम उर्फ शेख अल्ताफ नामक तीन ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया.
दुर्गापुर.
फरीदपुर (लावदोहा) थाने की पुलिस ने फैक्टरी से कीमती पाइप एवं उपकरण चोरी करने के मामले में रोशन कुमार मिश्रा, अमित ठाकुर एवं शेख अल्तमश इस्लाम उर्फ शेख अल्ताफ नामक तीन ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया. सोमवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां सुनवाई के बाद सभी को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पकड़े गये आरोपी क्रमश: दुर्गापुर के मेन गेट , कदम तल्ला बस्ती एवं आसनसोल के बराबनी इलाके के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ रविवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा संख्या 303(2)/317(2)/61 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जांच जारी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि फैक्टरी में हुई इस चोरी का मुख्य आरोपी फरार है. प्रथम चरण में कीमती सामान को खपाने में तीन ट्रक चालकों ने मुख्य भूमिका निभायी है. जिस कारण ट्रक चालकों को रिमांड पर लिया गया है. जल्द ही घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
