शादी में आये पिता–पुत्र की तालाब में डूबने से हुई मौत

टामना थाना के बेलगुमा इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी, जहां शादी समारोह में शामिल होने आए मुंबई निवासी कौशिक विश्वास (53) और उनके पुत्र हिमांशु विश्वास (18) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.

By AMIT KUMAR | December 9, 2025 9:55 PM

पुरुलिया.

टामना थाना के बेलगुमा इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी, जहां शादी समारोह में शामिल होने आए मुंबई निवासी कौशिक विश्वास (53) और उनके पुत्र हिमांशु विश्वास (18) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. परिवार हाल ही में मुंबई से टामना थाना अंतर्गत चांदमारीडांगा में अपने रिश्तेदार के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए आया था.

नहाने के दौरान हादसा

परिवार के सदस्यों के अनुसार कौशिक और उनका पुत्र हिमांशु स्थानीय जामबांध के तालाब में नहाने उतरे थे. परिवार के अन्य सदस्य भी पास ही मौजूद थे. अचानक हिमांशु गहरे पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के प्रयास में पिता कौशिक भी पानी में उतर गये और दोनों डूब गये.

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

परिवार के अन्य सदस्यों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. टामना थाना पुलिस और संकट प्रबंधन दल मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गया. काफी प्रयासों के बाद दोनों के शव तालाब से बरामद किये गये. पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध मौत मानते हुए जांच शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है