इसीएल के कुनुस्तोड़िया में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम
इसीएल में चल रहे तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पर्यावरण से संबंधित विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
रानीगंज.
इसीएल में चल रहे तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पर्यावरण से संबंधित विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसक उद्देश्य पर्यावरण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अन्य विभागीय प्रमुखों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करना था.पर्यावरण संरक्षण पर जोर
इस कार्यक्रम में ईसीएल मुख्यालय के पर्यावरण विभाग से प्रबंधक (पर्यावरण), सौभम चक्रवर्ती उपस्थित थे. उन्होंने कंपनी में चल रहे पर्यावरण बचाव संबंधी कार्यों की जानकारी दी और इसमें और सुधार के लिए सुझाव भी साझा किए. उन्होंने सभी को पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों से भी अवगत कराया. कार्यक्रम में आये मुख्यालय के अधिकारियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक, अनंत घोष ने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह सतर्कता जागरूकता अभियान सफल होगा. उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से ऐसे कार्यक्रमों के महत्व को समझने और संबंधित नियमों के अनुसार काम करने का आग्रह किया. यह कार्यक्रम, समूचे इसीएल में विभिन्न विभागों के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने और कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
