आसनसोल–बर्दवान के बीच स्पेशल टिकट जांच अभियान

यात्रियों की सुविधा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसनसोल मंडल की ओर से मंगलवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया.

By AMIT KUMAR | August 27, 2025 9:57 PM

आसनसोल.

यात्रियों की सुविधा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसनसोल मंडल की ओर से मंगलवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. यह जांच आसनसोल से बर्दवान के बीच चलाई गई, जिसमें रेलवे के कमर्शियल विभाग के 14 अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

छोटे और बड़े स्टेशनों पर जांच

विशेष अभियान के दौरान ट्रेनों के साथ-साथ मार्ग के छोटे–बड़े स्टेशनों पर भी जांच की गयी. अधिकारियों ने यात्रियों के टिकटों की जांच कर यह सुनिश्चित किया कि केवल वैध टिकटधारी ही यात्रा करें. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कई बार वैध टिकट खरीदने वाले यात्री कोच में असुविधा झेलते हैं, क्योंकि कुछ लोग बिना टिकट सीट पर कब्जा कर लेते हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे यात्रियों पर लगाम कसना और टिकटधारी यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराना था.

108 यात्री पकड़े गये, 39,390 रुपये जुर्माना

जांच के दौरान 108 बिना टिकट वाले यात्रियों को पकड़ा गया. सभी से कुल 39,390 रुपये जुर्माना वसूला गया. रेलवे ने स्पष्ट किया कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है