अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ साझी कार्रवाई
इसीएल के केंदा एरिया सुरक्षा दल और सीआइएसएफ ने संयुक्त अभियान चलाते हुए शनिवार सुबह अवैध कोयला तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की. टीम ने कोयले से भरी दो मोटरसाइकिलें और अवैध कोयला जब्त किया.
अंडाल.
इसीएल के केंदा एरिया सुरक्षा दल और सीआइएसएफ ने संयुक्त अभियान चलाते हुए शनिवार सुबह अवैध कोयला तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की. टीम ने कोयले से भरी दो मोटरसाइकिलें और अवैध कोयला जब्त किया. इस संयुक्त छापेमारी के बाद क्षेत्र के अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. सुरक्षा केंदा के प्रभारी ने बताया कि सुबह ही सूचना मिली थी कि कुछ युवक न्यूकेंदा पैंच से कोयला चुराकर मोटरसाइकिलों में लादकर सालडांगा और चाकदोला स्थित अवैध कोयला डिपो अथवा ईंट भट्ठों की ओर ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही सुरक्षा टीम और सीआइएसएफ मौके पर पहुंची.कई आरोपी मोटरसाइकिल लेकर फरार होने में सफल रहे, लेकिन दो मोटरसाइकिलें न्यूकेंदा गांव के पास पकड़ ली गयीं. जब्त मोटरसाइकिलों और कोयले को केंदा पुलिस चौकी में जमा करा दिया गया है. सुरक्षा टीम का कहना है कि इस तरह की संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में अवैध कोयला परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
