पुरुलिया जिला अधिकारी कार्यालय के सामने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों का धरना
पश्चिम बंगाल संथाल शिक्षक संगठन की पुरुलिया जिला कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया.
पुरुलिया.
पश्चिम बंगाल संथाल शिक्षक संगठन की पुरुलिया जिला कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में जिले के सभी संथाली माध्यमिक शिक्षा केंद्रों के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.पार्श्व शिक्षक दर्जे और मंजूरी की मांग
संस्था के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न मुर्मू ने कहा कि पुरुलिया जिले के संथाली माध्यम प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत स्वैच्छिक शिक्षकों को पार्श्व शिक्षक का दर्जा मिलना चाहिए. साथ ही नवस्थापित संथाल माध्यम जूनियर हाइस्कूल को मंजूरी देने और छह संथाल माध्यम हाइस्कूलों की बिल्डिंग निर्माण का मुद्दा भी उनकी प्रमुख मांगों में शामिल है.
‘पड़ोसी जिलों में व्यवस्था, पुरुलिया उपेक्षित’
अध्यक्ष ने बताया कि बांकुड़ा और झाड़ग्राम जिलों में सरकार ने आवश्यक कदम उठाये हैं, जबकि पुरुलिया की उपेक्षा लगातार जारी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो संगठन को व्यापक आंदोलन करना पड़ेगा. धरना प्रदर्शन का उद्देश्य संथाली माध्यम शिक्षा की समस्याओं और जरूरतों को प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाना था. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से जल्द सकारात्मक कदम उठाने की अपेक्षा जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
