वेतन भुगतान में देरी और लेबर कोड को लेकर ”जॉइंट एक्शन कमेटी” ने दी आंदोलन की चेतावनी
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के श्रमिकों में पिछले महीने से समय पर वेतन नहीं मिलने और लेबर कोड लागू करने के मुद्दे को लेकर गहरा असंतोष फैल गया है.
जामुड़िया.
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के श्रमिकों में पिछले महीने से समय पर वेतन नहीं मिलने और लेबर कोड लागू करने के मुद्दे को लेकर गहरा असंतोष फैल गया है. इसी के विरोध में मंगलवार सुबह इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में ””जॉइंट एक्शन कमेटी”” के नेतृत्व में एक जोरदार प्रदर्शन किया गया.तीन प्रमुख स्थानों पर एकजुट हुए श्रमिक संगठन
वेतन भुगतान में लगातार हो रही देरी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के तीन प्रमुख स्थानों पर किया गया. विभिन्न श्रमिक संगठनों के सदस्य एकजुट होकर कुनुस्तोरिया,बांसरा एवं नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में प्रदर्शन किया.
कोल इंडिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने कोल इंडिया प्रबंधन और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. श्रमिकों का कहना है कि वेतन में देरी से उनके दैनिक जीवन और वित्तीय प्रबंधन पर सीधा असर पड़ रहा है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
कठोर आंदोलन की चेतावनी
जॉइंट एक्शन कमेटी ने प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी है. कमेटी ने साफ़ कहा है कि अगर जल्द से जल्द वेतन भुगतान की प्रक्रिया सामान्य नहीं की गयी, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और भी कठोर और व्यापक रूप धारण कर लेगा. यह प्रदर्शन इसीएल प्रबंधन पर तत्काल कार्रवाई करने और श्रमिकों के लंबित वित्तीय मुद्दों को हल करने का दबाव बना रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
