दुर्गापूजा को लेकर आसनसोल स्टेशन पर गहन जांच अभियान

दुर्गा पूजा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

By AMIT KUMAR | August 27, 2025 9:49 PM

आसनसोल.

दुर्गा पूजा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ और संभावित आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आसनसोल जीआरपी की टीम ने मंगलवार को पूरे स्टेशन परिसर में गहन जांच अभियान चलाया.

प्लेटफार्म और ट्रेनों में तलाशी

जीआरपी के इंस्पेक्टर इंचार्ज के नेतृत्व में जवानों ने प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों के डिब्बों तक सघन तलाशी अभियान चलाया. संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गयी और उनके सामानों की गहन जांच की गयी.

त्योहार के दिनों में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में किसी तरह की आपराधिक घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है. अजमेर–सियालदह एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में जवानों ने जांच की.

जीआरपी ने यात्रियों से भी सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है