सुगम पार्क इलाके में डकैती से पहले दबोचे गये पांच बदमाश, तीन-चार फरार
आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने एकबार पुनः अपने क्षेत्र में एक बड़ी आपराधिक घटना को नाकाम कर दिया.
आसनसोल.
आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने एकबार पुनः अपने क्षेत्र में एक बड़ी आपराधिक घटना को नाकाम कर दिया. थाना क्षेत्र के सुगम पार्क इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अड्डा पार्क के निकट बुशी मैदान आरोपी जमा होकर योजना बना रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपियों कुरैशी मोहल्ला, लालचौक इलाके का निवासी मोहम्मद वाजिद उर्फ गुत्रु (25), गुलजार मोहल्ला बीपीएल कॉलोनी इलाके का निवासी मोहम्मद शहनवाज हुसैन (21), बाबूतलाब इलाके का निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ लुक्का (40), आरसीएच हॉस्पिटल के निकट ओके रोड इलाके का निवासी मोहम्मद साजिद (23), गुलजार मोहल्ला इलाके का निवासी मोहम्मद राजा उर्फ जावेद (26) को पकड़ा, सभी आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के ही हैं. इनके तीन-चार साथी भागने में सफल रहे. जांच के क्रम में इनके पास से घातक हथियार बरामद हुआ. पूछताछ में इनलोगों ने स्वीकार किया कि सुगम पार्क इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना यहां बैठकर बना रहे थे. जहांगीरी मोहल्ला टीओपी के सहायक अवर निरीक्षक चिरंजीत अधिकारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अासनसोल नॉर्थ थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. सभी को अदालत चालान किया गया. जहां उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गयी और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.सहायक अवर निरीक्षक श्री अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बुशी मैदान में कुछ युवक जमा होकर कुछ कांड करने की योजना बना रहे थे. जिसके आधार पर वहां छापेमारी की गयी और उक्त आरोपियों को पकड़ा गया. इनके तीन-चार साथी भाग गये. ये लोग सुगम पार्क इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा होने की बात बतायी. इनके पास से घातक हथियार भी जब्त हुआ है, जिसके आधार पर मामला दर्ज हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
