मजदूरों की मांगों को लेकर जताया विक्षोभ

जिले में ठेका मजदूरों के स्थाईकरण, मजदूरी में वृद्धि और ठेका प्रथा के उन्मूलन की मांग को लेकर गुरुवार को एआईयूटीयूसी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

By AMIT KUMAR | August 28, 2025 9:44 PM

पुरुलिया.

जिले में ठेका मजदूरों के स्थाईकरण, मजदूरी में वृद्धि और ठेका प्रथा के उन्मूलन की मांग को लेकर गुरुवार को एआईयूटीयूसी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. संगठन की ओर से जिला शासक कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया. जुबली मैदान से संगठन के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक रैली निकालकर शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए जिला शासक कार्यालय पहुंचे. वहां मजदूरों की समस्याओं और मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. संगठन का कहना है कि मजदूरों को कम मजदूरी देकर 14 घंटे तक काम कराया जा रहा है, जबकि श्रम कानून में आठ घंटे का प्रावधान है. मांग की गयी कि मजदूरों का स्थायीकरण किया जाये, उन्हें मासिक वेतन 26 हजार रुपये और नौ हजार रुपये पेंशन दी जाये. साथ ही, कारखानों में भूमिदाताओं और स्थानीय बेरोजगारों को स्थायी रोजगार देने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है