श्यामसुंदरपुर कोलियरी में वेतन भुगतान में देरी और नये श्रम संहिता के खिलाफ प्रदर्शन
इसीएल के बंकोला क्षेत्र स्थित श्यामसुंदरपुर कोलियरी में सोमवार को तृणमूल से संबद्ध श्रमिक संगठन कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने वेतन भुगतान में देरी और नये श्रम संहिता कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
अंडाल.
इसीएल के बंकोला क्षेत्र स्थित श्यामसुंदरपुर कोलियरी में सोमवार को तृणमूल से संबद्ध श्रमिक संगठन कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने वेतन भुगतान में देरी और नये श्रम संहिता कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कोलियरी परिसर में जुलूस निकाला गया और गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केकेएससी नेता सुजीत चक्रवर्ती, सौमिक मजूमदार और जयदेव बनर्जी मौजूद रहे.समय पर वेतन भुगतान की मांग
सौमिक मजूमदार ने कहा कि पिछले दो से तीन महीनों से स्थायी श्रमिकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. इस महीने भी अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. श्रमिकों के अनुसार उत्पादित कोयले की बिक्री न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि कोयला खदान के राष्ट्रीयकरण के बाद ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं बनी.नये श्रम संहिता का विरोध
सौमिक मजूमदार ने आरोप लगाया कि नियमित वेतन में देरी के पीछे इसीएल की अलग मंशा है. उन्होंने कहा कि नया श्रम संहिता कानून श्रमिकों के हितों के खिलाफ है. उन्होंने स्पष्ट किया कि केकेएससी नये श्रम कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन जारी रखेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
