मधुजोड़ कोलियरी में ग्रामीणों ने विरोध जताया
काजोड़ा क्षेत्र के मधुजोड़ कोलियरी में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
अंडाल.
काजोड़ा क्षेत्र के मधुजोड़ कोलियरी में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि यदि कोयला खनन निजी कंपनी से कराया जा रहा है, तो जमीन का अधिग्रहण इसीएल को करना होगा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भादुर, दक्षिणखंड, कालीपुर व काजोड़ा में लगभग 500 बीघा जमीन है, जिसके स्वामी चारों गांवों के निवासी हैं और वे ‘कृषि भूमि जीवन और आजीविका संरक्षण समिति’ के बैनर तले एकजुट हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इसीएल एक निजी कंपनी को जमीन देकर परियोजना शुरू करने की तैयारी कर रही है. शनिवार को जब निजी कंपनी का दल कार्यालय खोलने पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया.प्रदर्शनकारियों का दावा है कि इसीएल ने प्रति एकड़ एक व्यक्ति के हिसाब से 32 नौकरियां बांटी हैं, जबकि अब बिना नया भूमि अधिग्रहण किये खनन शुरू करने की कोशिश हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि दलालों के जरिये जमीन की खरीद-फरोख्त का वे विरोध करते हैं. उनकी मुख्य मांग है कि पुरानी जमीन का बकाया भुगतान पहले किया जाये, उसके बाद ही खनन कार्य शुरू हो सकता है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे कामकाज रोकने के लिए बड़े आंदोलन की ओर बढ़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
