पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पानागढ़ का हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पानागढ़ में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल आकाश शर्मा रहे.

By AMIT KUMAR | November 29, 2025 9:39 PM

पानागढ़.

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पानागढ़ में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल आकाश शर्मा रहे. मुख्य अतिथि एवं अन्य मान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर सोनी ने मंच से संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावकों एवं बच्चों का हृदयपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया. उन्होंने विद्यालय की प्रगतिशील गतिविधियों एवं उपलब्धियों का उल्लेख कर सभी को विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य का आश्वासन दिया. इस दौरान प्राचार्य नंदकिशोर सोनी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक, खेलकूद तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया. पहली कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में मनोहारी नृत्य किया, जिसके बाद कनिष्ठ वर्ग के बच्चों ने मधुर समूह गायन किया.

तत्पश्चात गणेश वंदना की मनभावन प्रस्तुति से वार्षिकोत्सव का औपचारिक शुभारंभ हुआ. उसके बाद कनिष्ठ बच्चों ने भाव-भंगिमाओं से परिपूर्ण मातृवंदना पर केंद्रित नृत्य प्रस्तुत किया, दर्शक भाव-विभोर हो गये. फिर मुख्य अतिथि ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पदक व प्रमाण-पत्र दिये. उसके बाद कक्षा छह के विद्यार्थियों ने सामाजिक जीवन पर आधारित एक नाटक मंचित किया, जिसका उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना तथा नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना था. इस दौरान विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं ने भी सांस्कृतिक व योगासन कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का मनोज कुमार (गणित शिक्षक) ने संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है