साइकिल यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता पर हमला

यह घटना बुदबुद थाना अंतर्गत पानागढ़ सेना छावनी के तीन नंबर गेट के पास हुई.

By GANESH MAHTO | June 23, 2025 1:26 AM

””हिंदू-हिंदू, भाई-भाई”” और भाजपा नेताओं के पोस्टर थे निशाने पर

पानागढ़. आसनसोल से कोलकाता भाजपा प्रदेश कार्यालय तक साइकिल यात्रा कर रहे भाजपा कार्यकर्ता करण चौबे पर रविवार को अज्ञात बदमाश द्वारा हमला किया गया. यह घटना बुदबुद थाना अंतर्गत पानागढ़ सेना छावनी के तीन नंबर गेट के पास हुई. घटना के समय करण भाजपा की प्रस्तावित 2026 की सरकार को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यात्रा कर रहे थे.

करण चौबे ने बताया कि उनके साइकिल पर विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के पोस्टर लगे थे, जबकि उनके गले में ‘हिंदू हिंदू भाई भाई’ का प्ले कार्ड टंगा था. तभी अचानक एक अज्ञात युवक ने उन पर हमला कर दिया और उनके पोस्टर तथा प्ले कार्ड को फाड़ दिया.

भाजपा का आरोप – यह हमला तृणमूल समर्थकों की सोच का परिचायक

घटना को लेकर बर्दवान सदर भाजपा उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने भाजपा के एक निहत्थे कार्यकर्ता को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं तृणमूल कार्यकर्ताओं की असहिष्णु मानसिकता को दर्शाती हैं. फिलहाल इस हमले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. पुलिस की ओर से अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पूरे मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है