भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु का विरोधियों पर हमला- कृषि बिल से किसानों को नहीं, विरोधियों को हो रहा है नुकसान

कृषि बिल से दलाल चक्र का होगा अंत, दलाल से दलाली खानेवाले राजनीतिक पार्टियों की हो रही है समस्या.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 11:21 PM

आसनसोल : भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि कृषि बिल के आने से किसानों को नहीं बल्कि उन राजनीतिक पार्टियों को नुकसान हो रहा है जो दलालों से दलाली खाते हैं. पांच रुपये किलो आलू की कीमत बाजार में 45 रुपये में बिक रही है. किसान को मिल रहा है पांच रुपये, दलाल कमा रहे हैं 40 रुपये, इसमें से तीस रुपये की दलाली का हिस्सा कुछ राजनीतिक पार्टी के नेताओं के पास जाता है.

नुकसान उन्हें हो रहा है जिसके कारण कृषि बिल का विरोध किया जा रहा है. कृषि बिल से किसानों को अपनी फसल किसी दलाल को देने के बजाय कहीं भी खुले बाजार में बेचने की सुविधा होगी. इससे किसान को अधिक मुनाफा मिलेगा और ग्राहक को भी समान उचित मूल्य पर मिलेगा.

बुधवार को श्री बसु ने आसनसोल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में ये बातें कहीं. उन्होंने एक होटल में भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी की. उन्होंने कल्ला मोड़ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भी बैठक की.

श्री बसु ने तृणमूल सरकार पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को देश से अलग कर एक स्वाधीन राज्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बंगाल की सरकार देश के संविधान को नहीं मानती है. यह सिर्फ पश्चिम बंगाल के लिए नहीं, पूरे देश के लिए खतरा है.

मुर्शिदाबाद में आतंकी संगठन के सदस्यों के पकड़े जाने के मुद्दे पर कहा कि स्थानीय पुलिस को अपने इलाके की गतिविधि की कोई जानकारी नहीं है. दिल्ली से एनआईए की टीम आकर उन्हें गिरफ्तार करती है. राज्य सरकार वोट बैंक की राजनीति के तहत इस प्रकार की देश विरोधी गतिविधियों को नजरअंदाज कर रही है.

सीमावर्ती इलाकों में मदरसों की बाढ़ आ गयी है. गांववाले इसे लादेन तैयार करने की पाठशाला के नाम से भी जानते हैं. इस प्रकार की गतिविधियों को वोट बैंक की राजनीति के तहत बढ़ावा दिया जा रहा है.

राज्य में औद्योगिक माहौल समाप्त हो जाने के कारण यहां के युवा भाजपा शासित राज्यों में नौकरी के लिए जा रहे हैं. इसलिए राज्य में इसबार की चुनाव में भाजपा सरकार का गठन कर युवाओं को बाहर जाने के बजाय राज्य में ही नौकरी देगी. उन्होंने 200 से अधिक सीट जीतकर पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version