राजस्थान में बीरभूम के युवक की हुई मौत, परिवार में शोक

जिले के नानूर थाना क्षेत्र के दासकल ग्राम निवासी मिठू मेटे(35) नामक युवक की राजस्थान में मौत हो गयी.

By AMIT KUMAR | December 3, 2025 9:30 PM

बीरभूम.

जिले के नानूर थाना क्षेत्र के दासकल ग्राम निवासी मिठू मेटे(35) नामक युवक की राजस्थान में मौत हो गयी. प्रवासी मजदूर के रूप में मिठू राजस्थान काम करने गया था. महज दो माह पहले ही परिवार के भरण-पोषण के लिए मिठू राजस्थान गया था, लेकिन वहां उसकी सड़क हादसे में मौत हो गयी. एक तेज गति डंपर ने मिठू का जीवन लील लिया. इस घटना की सूचना परिवार में पहुंचते ही शोक छा गया. अपने समूचे परिवार का भरण करने के लिए मिठू अन्य प्रांत में राजमिस्त्री का काम करने गया था. लेकिन इस हादसे की सूचना के बाद परिवार व गांव के लोग मर्माहित हो गये हैं. परिवार के लोगों का कहना है कि मिठू ही एकमात्र रोजगार करनेवाला था. उसकी असमय मौत ने परिवार को तोड़ दिया है. स्थानीय प्रशासन व पुलिस से पीड़ित परिवार ने शव को गांव लाने के लिए गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है