बीरभूम : तारापीठ में अंगूठी खरीदने के दौरान हुआ विवाद, बिहार के तीर्थयात्रियों पर हमला, आठ घायल
जिले के तारापीठ में मां तारा की पूजा-अर्चना के बाद अंगूठी खरीदने के दौरान बिहार से आये तीर्थयात्रियों पर दुकानदार द्वारा हमला करने की घटना सामने आयी है. इस हमले में महिला और बच्चों समेत आठ लोग घायल हुए, जिनमें एक व्यक्ति का सिर फट गया.
बीरभूम.
जिले के तारापीठ में मां तारा की पूजा-अर्चना के बाद अंगूठी खरीदने के दौरान बिहार से आये तीर्थयात्रियों पर दुकानदार द्वारा हमला करने की घटना सामने आयी है. इस हमले में महिला और बच्चों समेत आठ लोग घायल हुए, जिनमें एक व्यक्ति का सिर फट गया. घटना को लेकर सोमवार को तारापीठ थाने में लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया और उन्हें सोमवार सुबह रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया. पीड़िता काजल कुमारी ने बताया कि वे लोग बिहार के कटिहार जिले से परिवार के नौ सदस्यों के साथ पूजा के लिए तारापीठ पहुंचे थे. पूजा के बाद पास की एक दुकान से बच्ची अंगूठी खरीदना चाहती थी. अंगूठी पसंद न आने पर वे लोग आगे बढ़ रहे थे कि तभी दुकानदार ने उन पर अंगूठी चोरी का आरोप लगा दिया. काजल कुमारी के अनुसार दुकानदार ने कहा कि “बिहारी चोर होते हैं”, जिस पर तीर्थयात्रियों ने विरोध जताते हुए दुकान का सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की.आरोप है कि इसी दौरान दुकानदार का बेटा लोहे की रॉड लेकर आया और तीर्थयात्रियों पर हमला कर दिया. जब परिवार के लोग रोकने का प्रयास कर रहे थे, तब आसपास के अन्य दुकानदार भी हमला करने लगे. काजल कुमारी के अनुसार एक बच्चे को छोड़कर बाकी सभी आठ सदस्यों की पिटाई की गयी.
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दुकानदारों ने पहले विवाद शुरू किया और हमला किया. पुलिस ने फुटेज देखने के बाद आरोपित दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया. घटना के बाद तारापीठ में मौजूद अन्य तीर्थयात्रियों में भी भय और असुरक्षा का माहौल देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
