सब्जियों के बढ़ते भाव पर पुरुलिया प्रशासन की सख्ती
जिले में ठंड के मौसम में सब्ज़ियों की बढ़ती कीमत को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है.
पुरुलिया.
जिले में ठंड के मौसम में सब्ज़ियों की बढ़ती कीमत को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. शहर के बड़े हाट में जिला टास्क फोर्स की टीम ने अभियान चलाया व सब्ज़ी, फल, मछली तथा मांस विक्रेताओं के साथ उपभोक्ताओं से बातचीत की. इस अभियान में पुरुलिया सदर महकमा शासक उत्पल घोष, जिला एनफोर्समेंट ब्रांच, कृषि व कृषि विपणन विभाग, हर्टिकल्चर, खाद्य सुरक्षा शाखा तथा वजन-परिमाण विभाग के अधिकारी शामिल थे.अधिकारियों ने निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. हाट परिसर को स्वच्छ रखने तथा सड़क पर सब्ज़ी छिलका या मछली-मांस के अवशेष न फेंकने की हिदायत भी दी गई.अधिकारियों ने आगे बताया कि यह अभियान केवल पुरुलिया सदर तक सीमित नहीं रहेगा. मानबाजार, झालदा, जयपुर, आद्रा, रघुनाथपुर समेत जिले के अन्य प्रमुख बाजारों में भी निरीक्षण किया जायेगा. महंगाई से परेशान उपभोक्ताओं ने पुलिस प्रशासन से ऐसे निरंतर निरीक्षण अभियान की मांग की है, ताकि अनुचित वसूली पर रोक लग सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
