दुर्गापुर उत्सव में पास के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप
दुर्गापुर चित्रालय मैदान में 10 दिनों तक चल रहे दुर्गापुर उत्सव में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर चित्रालय मैदान में 10 दिनों तक चल रहे दुर्गापुर उत्सव में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है. आरोप है कि कमेटी के कुछ सदस्य दर्शकों को जरूरी पास उपलब्ध कराने के नाम पर रिश्वत के तौर पर पैसे मांग रहे थे. सोमवार देर शाम पलक मुच्छल के कार्यक्रम के दौरान ऐसी ही एक घटना उजागर हुई जब कार्यक्रम देखने आए कुछ युवकों ने कमेटी सदस्यों को रिश्वत लेकर पास देने की प्रक्रिया के दौरान रंगे हाथ पकड़ लिया. हंगामे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. पकड़े गए सदस्यों ने मौके पर अपनी गलती स्वीकार की.क्या हैं आरोप
दर्शकों का आरोप है कि कमेटी के सदस्य वीवीआइपी सीट के लिए 1500 रुपये, वीआइपी सीट के लिए 1000 रुपये और जनरल सीट के लिए 500 रुपये लेकर पास उपलब्ध कराने की बात कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही युवकों ने संबंधित सदस्यों को पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ के बाद सदस्यों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
