बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया स्थापना दिवस

आसनसोल : आसनसोल राहा लेन स्थित बैंक ऑफ बडौदा कार्यालय परिसर में बैंक का 112 वां स्थापना दिवस मनाया गया. बैँक कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया. मेयर जितेंद्र तिवारी की अगुवाई में आसनसोल में चलाये जा रहे क्लिन आसनसोल ग्रीन आसनसोल के तहत बैँक अधिकारियों ने दो सौ पौधे ग्राहकों को भेंट किये.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2019 12:35 AM

आसनसोल : आसनसोल राहा लेन स्थित बैंक ऑफ बडौदा कार्यालय परिसर में बैंक का 112 वां स्थापना दिवस मनाया गया. बैँक कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया. मेयर जितेंद्र तिवारी की अगुवाई में आसनसोल में चलाये जा रहे क्लिन आसनसोल ग्रीन आसनसोल के तहत बैँक अधिकारियों ने दो सौ पौधे ग्राहकों को भेंट किये.

मेयर जितेंद्र तिवारी ने बैँक द्वारा दिये गये वाटर कूलर, वाटर प्यूरिफायर मशीन, सात पंखे और 20 एलईड लाईट आश्रम मोड़ के तालपुकुरिया उर्दू एफपी स्कूल को दिये. मेयर श्री तिवारी ने बैंक को देश का अग्रणी बैँक बताते हुए बैंक अधिकारियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की. उन्होंने अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट ग्राहक परिसेवा के लिए प्रोत्साहित किया और इसे बनाये रखने की अपील की.

उन्होंने स्कूल के आंगनबाड़ी महिलाओं के लिए एक ग्रुप बनाकर बैँक द्वारा उन्हें स्वनिर्भर बनाये जाने के लिए वित्तिय सहयोग दिये जाने का आग्रह किया. बैँक के चीफ मैनेजर संजय कुमार सिंह ने कहा कि उनका बैँक बेहतर ग्राहक सेवा और सामाजिक दायित्वों के प्रति तत्पर एवं पूर्ण समर्पित है. उन्होंने मेयर श्री तिवारी के नेतृत्व में आसनसोल में चल रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आसनसोल की जनता श्री तिवारी जैसा अभिभावक पाकर धन्य है. बैँक के सीनियर मैनेजर अंजनी कुमार सिंह, मोमिता राय चौधरी, आलोक तिवारी, शुभदीप हलदार, मुकेश कंमार, धर्मेंद्र कुमार, जेम्स इलियास, स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दूल मन्नान, निगम सलाहकार रवि उल इसलाम आदि उपस्थित थे.