सांकतोड़िया : डिसरगढ़ में छिन्नमस्तिका काली का 35वां वार्षिक महोत्सव आरंभ

सांकतोड़िया : 105 नंबर वार्ड अंतर्गत डिसरगढ़ दामोदर नदी संगम किनारे महाश्मशान स्थित श्री श्री मां छिन्नमस्तिका काली का 35वें वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन सोमवार को ईसीएल के जी महाप्रबंधक (पीएंडआईआर) हरेंद्र किशोर ने किया. पूर्व विधायक सह मंदिर समिति के सचिव माणिकलाल आचार्या, अध्यक्ष कवि नंदलाल आचार्य, मंदिर के पुजारी किशोर आचार्य, सांकतोड़िया अंबिका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 12, 2019 1:32 AM
सांकतोड़िया : 105 नंबर वार्ड अंतर्गत डिसरगढ़ दामोदर नदी संगम किनारे महाश्मशान स्थित श्री श्री मां छिन्नमस्तिका काली का 35वें वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन सोमवार को ईसीएल के जी महाप्रबंधक (पीएंडआईआर) हरेंद्र किशोर ने किया. पूर्व विधायक सह मंदिर समिति के सचिव माणिकलाल आचार्या, अध्यक्ष कवि नंदलाल आचार्य, मंदिर के पुजारी किशोर आचार्य, सांकतोड़िया अंबिका चरण इंस्टिट्यूशन के प्रधान शिक्षक राजीव लायक, समाजसेवी श्यामलाल राय और बादल लायक, परवलिया रामकृष्ण विद्यापीठ के शिव तत्वानंद महाराज, प्रदीप चटर्जी (राजू) आदि मौजूद थे.
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाप्रबंधक श्री किशोर ने कहा कि बदलते माहौल में इस तरह के आयोजन काफी सराहनीय है. उन्होंने जनसेवा तथा विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए किए गए कार्यों की भी सराहना की. ऐसे कार्यों के लिए आसपास के लोगों का भी सहयोग है. उन्होंने मां छिन्नमस्तिका के दर्शनाभागी होने के लिए अपार खुशी व्यक्त की. मेले में दुकानें लग चुकी हैं. लोगों का आगमन शुरू हो चुका है. दर्शनार्थियों की उपस्थिति पूरे आयोजन को भक्तिमय माहौल प्रदान किया.

Next Article

Exit mobile version