दुर्गापुर मेनगेट में तीन दिनों से संघर्ष जारी

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत मेनगेट इलाके में तीनदिनों से दो पक्षों के बीच चल रही मारपीट से इलाके में तनाव है. इलाके में पुलिस जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. पुलिस ने दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. उल्लेखनीय है कि 13 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2019 1:03 AM

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत मेनगेट इलाके में तीनदिनों से दो पक्षों के बीच चल रही मारपीट से इलाके में तनाव है. इलाके में पुलिस जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. पुलिस ने दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है.

उल्लेखनीय है कि 13 नंबर वार्ड के मेनगेट इलाके में तीन दिन पहले टोटो चालक एवं बाइक चालक के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच कई बार हाथापाई हुई. सोमवार को घटक मार्केट के सामने क्रिकेट मैदान में दोनों पक्षों के बीच हाथापाई से तनाव फैल गया.

स्थानीय लोगो एवं पुलिस की तत्परता से मामला शांत हुआ. मंगलवार सुबह चंडी स्थान के दो युवकों को पिटाई किए जाने से मामला फिर गर्म हो गया. सूचना पाकर एसीपी (ईस्ट) ए बिलाल, थाना प्रभारी गौतम तालुकदार सहित काफी संख्या में पुलिस जवान इलाके में तैनात किये गये,.

डॉ जमाल सरोवर ने कहा कि टोटो चालक के साथ हुई मामूली विवाद के कारण ही दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ था. प्रशासन को इसकी सूचना भी दी गई थी. मारपीट में एक दर्जन युवक जख्मी हुए है. मंगलवार को पुलिस ने कुछ युवकों को थाने में बातचीत करने के लिए बुलाया था. दूसरे पक्ष के पंकज गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट मैदान में हुई मारपीट में भी कुछ युवक घायल हुए हैं. पुलिस जांच कर रही है.
एमएमआईसी सह स्थानीय पार्षद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि दोनों पक्षों को लेकर शांति कमेटी की बैठक कर शांत करने का प्रयास जारी है.

Next Article

Exit mobile version