जामुड़िया : बाकसिमुलिया ग्रुप हाई स्कूल के बच्चे पुरस्कृत

जामुड़िया : वार्ड संख्या तीन अंतर्गत परिहारपुर के बाकसिमुलिया ग्रुप हाई स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. इसमें 250 बच्चों ने भाग लिया. 30 इवेंट आयोजित किये गये थे. प्रथम तीन विजेताओं को मेयर जितेन्द्र तिवारी ने सम्मानित किया. मेयर श्री तिवारी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2019 12:35 AM

जामुड़िया : वार्ड संख्या तीन अंतर्गत परिहारपुर के बाकसिमुलिया ग्रुप हाई स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. इसमें 250 बच्चों ने भाग लिया. 30 इवेंट आयोजित किये गये थे. प्रथम तीन विजेताओं को मेयर जितेन्द्र तिवारी ने सम्मानित किया.

मेयर श्री तिवारी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्कूल की हालत अच्छी नहीं है. स्थानीय सांसद ने अपने विकास मद की राशि से भी इसके लिए अब तक कोई आवंटन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जब इस स्कूल की खराब स्थिति की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने इस दिशा में पहल की. राज्य सरकार ने बच्चो के भविष्य के लिये 48 लाख रुपये की राशि आवंटित की है.
उस राशि से स्कूल के नये भवन का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि यही बच्चे देश के भविष्य है. मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्त्ति) पुर्णशशि राय, मेयर परिशद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, बोरो चैयरमेन शेख शानदार, पार्षद कार्तिक धीवर, मनोज यादव, सुकुमार नंदी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version