आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस की विस्तृत यात्रा जसीडीह तक

आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेसट्रेन को प्राप्त कर आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस का जसीडीह तक विस्तारित यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ट्रेन की जसीडीह तक बढ़ाई गई यात्रा से आसपास के क्षेत्र के साधारण तीर्थयात्रि‍यों, खासकर तिरुपति भ्रमण करने वाले तथा इलाज के लि‍ए दक्षिण भारत का दौरा करनेवालों को काफी मदद मि‍लेगी. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2019 2:49 AM

आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेसट्रेन को प्राप्त कर आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस का जसीडीह तक विस्तारित यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ट्रेन की जसीडीह तक बढ़ाई गई यात्रा से आसपास के क्षेत्र के साधारण तीर्थयात्रि‍यों, खासकर तिरुपति भ्रमण करने वाले तथा इलाज के लि‍ए दक्षिण भारत का दौरा करनेवालों को काफी मदद मि‍लेगी.

मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा उपस्‍थि‍त थे. उन्‍होंने स्‍वागत-अभि‍भाषण दिया. उन्होंने बताया कि‍ जसीडीह/देवघर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को परि‍वहन सुवि‍धा प्रदान करने के लि‍ए इस ट्रेन को 27 जनवरी से 28 अप्रैल तक आसनसोल से जसीडीह के बीच स्‍पेशल ट्रेन (02375/02376) के रूप में चलेगी. आसनसोल से 22:30 बजे खुलकर जसीडीह दूसरे दि‍न 00:05 बजे पहुंचेगी और 31 जनवरी से जसीडीह से 13:10 बजे खुलकर उसी दि‍न 15:35 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

जसीडीह-तांबरम-जसीडीह साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस की नि‍यमि‍त यात्रा एक मई से शुरू होगी. वरीय मंडल इंजीनि‍यर (समन्वय) एमके मीना, वरीय .मंडल सि‍गनल व दूरसंचार इंजीनियर एमके मि‍श्रा, वरीय मंडल यांत्रि‍क इंजीनियर टीके माईती, मंडल वाणि‍ज्‍य प्रबंधक सुश्री अंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version