रानीगंज : गोरखपुर बना डे-नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट चैंपियन

रानीगंज : स्व. रामाश्रय सिंह एवं जाटों सिंह स्मृति नॉक आउट डे-नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रेल मैदान में हुआ. उद्घाटन थाना प्रभारी सुब्रत घोष तथा रानीगंज स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने किया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने भी उपस्थिति दर्ज की. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि संस्था लगातार वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2019 2:44 AM

रानीगंज : स्व. रामाश्रय सिंह एवं जाटों सिंह स्मृति नॉक आउट डे-नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रेल मैदान में हुआ. उद्घाटन थाना प्रभारी सुब्रत घोष तथा रानीगंज स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने किया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने भी उपस्थिति दर्ज की.

मेयर श्री तिवारी ने कहा कि संस्था लगातार वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करती है. यह काफी प्रशंसनीय है. उन्होंने संस्था को खेलकूद के दिशा में हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया. अशरफ खान ने बताया कि कोलफिल्ड क्लब नॉकआउट टूर्नामेंट का आयोजन स्व. रामाश्रय सिंह एवं जाटों सिंह के स्मृति में करता है.

उत्तर प्रदेश, झारखंड, कोलकाता, मुंबई, गोरखपुर की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट में गोरखपुर एनसीआर की टीम विजयी रही. उसे 21 हजार रुपये नगद तथा ट्रॉफी प्रदान की गई. रनर उत्तर प्रदेश डीएलडब्ल्यू की टीम रही. उसे 11 हजार रुपये नगद तथा ट्रॉफी प्रदान की गई. आयोजन में विकास नंदी, पप्पू सिंह, अनिल सिंह आदि सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version