सत्येन गांगुली को मिला शिल्पांचल रत्न पुरस्कार, आसनसोल नगर निगम के समारोह में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने की घोषणा

आसनसोल/बर्नपुर : गणतंत्र दिवस शिल्पांचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्कूलों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों ने अपनेकार्यालय परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराये गये. स्कूलों, सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रभात फेरी, पदयात्रा निकाली गयी. क्लबों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य संगीत, कई संस्थानों ने चित्रांकन प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, ड्रामा आदि का आयोजन किया. नगर निगम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2019 4:42 AM

आसनसोल/बर्नपुर : गणतंत्र दिवस शिल्पांचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्कूलों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों ने अपनेकार्यालय परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराये गये. स्कूलों, सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रभात फेरी, पदयात्रा निकाली गयी. क्लबों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य संगीत, कई संस्थानों ने चित्रांकन प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, ड्रामा आदि का आयोजन किया.

नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी ने झंडा फहराया
उन्होंने विशिष्ट एवं अपने सेवामूलक कार्यों से शिल्पांचल को गौरवान्वित करने वालों के लिए नगर निगम के स्तर से शिल्पांचल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की. इस वर्ष चित्रकार सत्येन गांगूली को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार पाने वाले को 11 हजार रूपये और प्रमाण पत्र दिया जायेगा. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि बहुत से लोग निस्वार्थ भाव से और लग्नपूर्वक कार्य कर देश और समाज के लिए काम करते हैं. ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाना और उत्साहवर्द्धन अनिवार्य है.
आसनसोल ब्रेल एकेडमी में बच्चों को मिठाईयां और उपहार दिये गये. जेएन गांगुली ने कहा कि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.मुंशी बाजार मोड के निकट श्रम, विधि व पीएचईडी मंत्री मलय घटक ने झंडात्तोलन किया. दिलीप सोनकर, विवेक बनर्जी, सैफुद्दिन, बंटी सिंह आदि उपस्थित थे.
बुधा स्थित डीएवी स्कूल परिसर में श्रम, विधि व पीएचइडी मंत्री श्री घटक ने झंडात्तोलन किया. आसनसोल आर्य समाज के प्रधान सह स्कूल कमेटी के सचिव जगदीश केडीया, नथमल शर्मा, प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह उपस्थित थे.
चांदमारी स्थित बालबोधन विधालय एचएस प्रांगण में राज्य के श्रम, विधि व पीएचईडी मंत्री श्री घटक ने झंडात्तोलन किया. शिक्षक प्रभारी संजीव कुमार, शिक्षक सच्चिदानंद सिंह आदि उपस्थित थे.भाजपा आसनसोल बाजार पार्टी कार्यालय में एसएन लांबा, मंडल दो के महासचिव सुदीप चौधरी,भाजपा ओबीसी मोर्चा के शंकर चौधरी, सुजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे.
नगर निगम के एनयूएलएम टीम सदस्य एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने विभिन्न संस्थानों के लोगों के साथ समय व्यतीत किया. एनयूएलएम प्रभारी सीके रेश्मा रामाकृष्णन, सेनिटेशन विभाग के कृष्णा घोष एवं राजश्री मुखर्जी, एसडब्ल्यूए विभाग के एसइई एजे खान, टैक्स विभाग के कृष्णा शर्मा आदि उपस्थित थे. टीम सदस्यों ने कन्यापुर स्थित आसनसोल ब्रेल एकेडमी, प्रांतिक वृधाश्रम, स्वशक्ति सुधा गृह आदि स्थानों पर लोगों को झंडा एवं मिठाईयां बांटी. पार्षद उमा सर्राफ उपस्थित थी.
नुरूद्दिन रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद आशा शर्मा ने झंड़ोत्तोलन किया. बजरंगी लाल गुप्ता, कैलाश साव, राकेश शर्मा, विपिन पासवान, अंशुमन यादव, कृष्णा ठाकुर आदि उपस्थित थे.
आसनसोल बाजार कमेटी में मेयर श्री तिवारी ने झंडा फहराया. पिंटू गुप्ता, बिनोद गुप्ता, अरूण बागरिया, मनोज शर्मा,सुरेंद्र शर्मा, देबु केडिया, सुबेर, उमेश यादव आदि उपस्थित थे.
उषाग्राम स्थित शिव मंदिर परिसर में स्थानीय कॉलोनिवासियों ने झंड़ोत्तोलन किया. सोमनाथ तिवारी, बिनोद यादव, रंजन ठाकुर, अनिकेत भट्ट, नंदु यादव, सौरव तिवारी, पंकज यादव आदि उपस्थित थे. सीआरपीएफ के शहीद जवान संजीत कुमार के फोटो पर माल्यार्पण किया गया. शहीद के सम्मान में आयोजकों द्वारा आयोजित चित्रांकन और निबंध लेखन प्रतियोगिता में 150 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.
आसनसोल स्टेशन पर आरएमएस विभाग में आरएमएस के एसआरओ रामजनम सिंह ने झंड़ोत्तोलन किया. जकुमार प्रसाद, बी बराल, एसजी दे, भारतेंदु मुर्मू आदि उपस्थित थे.
वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरिसंह बांध वीणा पाणी स्कूल परिसर में ध्वजारोहन किया. एमएमआईसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, पार्षद श्रवण साव, कैलाश शर्मा, बिरजू दास आदि उपस्थित थे. तृणमूल पार्टी कार्यलय में पार्षद श्रवण साव ने तिरंगा फहराया.शनि साव, अमर साव, पंकज साव, धर्मेन्द्र साव, मोहम्मद मिठू आदि उपस्थित थे.
आईएसपी टाउन सेनेटरी विभाग ने भी ध्वजारोहन किया. आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उत्पल सेन, समीर खान, प्रेम चौहान, सुब्रत हाजरा आदि उपस्थित थे.
वार्ड संख्या 80 अंतर्गत शांति नगर तृणमूल पार्टी कार्यालय में भी पार्षद विनोद यादव ने झंडोत्त्लन किया. गणतंत्र दिवस की 70 वी वर्षगांइ पर लोगो के बीच लड्डू वितरण किया गया.
स्टेशन रोड स्थित तृणमूल पार्टी कार्यलय में गणतंत्र दिवस पर एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने झंडोत्तलन किया. जिसमें टीएमवाईसी ब्लॉक अध्यक्ष अमित सेन, रूपक राय, विदेश देवगाडिया, जितेन्द्र पांडे, प्रदूम्मन साव, राजा आदि उपस्थित थे.
पायल पीस फाउंडेशन सदस्यो ने भी एले मार्केट स्थित पीपीएफ थाली भोजनालय परिसर में ध्वजारोहन किया. एसएम हसन, मोहम्मद आजाद, बर्नपुर चर्च के पादरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version