बांकुड़ा : जगदल्ला में त्रिदिवसीय रंगारंग अनुष्ठान शुरू

बांकुड़ा : जिले के विभिन्न शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गई. प्रभात फेरी निकाली गई. जिला प्रशासन की पहल पर सुभाष उत्सव मना. आयोजन बांकुड़ा रामकिंकर युवा आवास परिसर में हु. उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. बांकुड़ा जगदल्ला एक ग्राम पंचायत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2019 12:28 AM

बांकुड़ा : जिले के विभिन्न शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गई. प्रभात फेरी निकाली गई. जिला प्रशासन की पहल पर सुभाष उत्सव मना. आयोजन बांकुड़ा रामकिंकर युवा आवास परिसर में हु.

उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. बांकुड़ा जगदल्ला एक ग्राम पंचायत अंतर्गत गोड़ाबाड़ी शुभमुक्ति व्यायाम समिति ने तीनदिवसीय रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया.

प्रभातफेरी निकाली गई तथा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसका आयोजन नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से हुआ.
उद्घाटन जिला परिषद के उपाध्यक्ष शुभाशीष बटबयाल, नेहरू युवा केन्द्र के जिला संयोजक डॉ रजतशुभ्र नस्कर, चिकित्सक डॉ जीतेंद्रनाथ बनर्जी, समिति अध्यक्ष मांचीलाल पाल, सचिव भीम शीट आदि ने किया. झंडा क्लब के वरीय सदस्य निताइपद शीट ने फहराया. समिति के संयुक्त सचिव दीपांकर शीट ने बताया कि तीन दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परिचर्चा आदि आयोजित होंगे.

Next Article

Exit mobile version