कल्याणपुर हाउजिंग के सभी पंडालों का उद्घाटन, मंत्री ने की अनोखे थीम के लिए आयोजकों की प्रशंसा, कहीं ‘प्राचीन बांग्ला गांव’ तो कहीं ‘जलपरी के देश’ कर रहे हैं श्रद्धालुओं को आकृष्ट

आसनसोल : राज्य के श्रम, विधि व न्याय सह पीएचइडी मंत्री मलय घटक ने कल्याणपुर हाउसिंग स्थित विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा आयोजित दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन किया.कल्याणपुर हाउसिंग में कल्याणपुर स्कीम टू सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का उदघाटन मंत्री श्री घटक ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने प्राचीन बांग्ला ग्राम थीम पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 15, 2018 3:27 AM
आसनसोल : राज्य के श्रम, विधि व न्याय सह पीएचइडी मंत्री मलय घटक ने कल्याणपुर हाउसिंग स्थित विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा आयोजित दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन किया.कल्याणपुर हाउसिंग में कल्याणपुर स्कीम टू सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का उदघाटन मंत्री श्री घटक ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
उन्होंने प्राचीन बांग्ला ग्राम थीम पर बने पंडाल का निरीक्षण किया. उन्होंने लौकिक देवी- देवताओं की थीम पर बने पूजा पंडाल और प्रकाश सज्जा को लेकर आयोजकों की सराहना की. कमेटी सदस्यों में अध्यक्ष आलोक मुखर्जी, उपाध्यक्ष सह बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, कार्यकारी अध्यक्ष अभिजीत घोष, संयुक्त सचिव राजू बर्मन, सौरव चटर्जी आदि उपस्थित थे.
उन्होंने कल्याणपुर हाउसिंग के सेक्टर पूजा मंडप का उदघाटन फीता काट कर किया. के सेक्टर में ‘जलपरी के देश’ की थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया है. उन्होंने पंडाल तथा प्रकाश सज्जा का मुआयना किया और कल्याणपुर में लगातार अनोखे थीम पर हो रहे पूजा मंडपों की सराहना की. के सेक्टर में कृष्णनगर एवं मेदिनीपुर के कलाकारों ने पंडाल बनाये हैं.
डिजाइन और प्रकाश सज्जा की छटा देखते ही बन रही थी. कमेटी के अध्यक्ष श्री घटक, मुख्य सलाहकार बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, सचिव सुधामय दास, कौशिक मजूमदार, जीतू विश्वास, विजय चटर्जी आदि उपस्थित थे. कल्याणपुर हाउसिंग में कल्याणपुर आदिपूजा कमेटी आयोजित दुर्गामंडप का उदघाटन मंत्री श्री घटक ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, कमेटी अध्यक्ष जयंत बनर्जी, सचिव प्रणबाशिष रॉय, तापस सेनगुप्ता, प्रशांत भट्टाचार्या व स्थानीय लोग उपस्थित थे. आदिपूजा कमेटी ने इस बार काल्पनिक मंदिर एवं मातृरूपी प्रतिमा का निर्माण किया है. किसी भी प्रतिमा के हाथों में शस्त्र नहीं दिया गया है. सभी प्रतिमाओं को कल्याणकारी एवं आशीर्वाददायिनी मुद्रा में दर्शाया गया है.

Next Article

Exit mobile version