पीएम ने जनता के विश्वास का किया हनन

नतूनपल्ली एक्सटेंशन में सभा में एमआइसी राखी तिवारी के बोल नइमनगर से नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल ने निकाला धिक्कार जुलूस दुर्गापुर : 14 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ नइमनगर पार्टी कार्यालय से धिक्कार जुलूस निकाला. आनंदनगर, टिकलीपाड़ा, नतूनपल्ली, जी ब्लॉक, विरंगी, चासीपाड़ा से होते हुए नतूनपल्ली एक्सटेंशन जाकर सभा में तब्दील हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 6:08 AM

नतूनपल्ली एक्सटेंशन में सभा में एमआइसी राखी तिवारी के बोल

नइमनगर से नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल ने निकाला धिक्कार जुलूस

दुर्गापुर : 14 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ नइमनगर पार्टी कार्यालय से धिक्कार जुलूस निकाला. आनंदनगर, टिकलीपाड़ा, नतूनपल्ली, जी ब्लॉक, विरंगी, चासीपाड़ा से होते हुए नतूनपल्ली एक्सटेंशन जाकर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान वार्ड पार्षद राखी तिवारी ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की नोटबंदी के एक वर्ष पूरे हो जाने के बाद भी देश की जनता की आर्थिक स्थिति ठीक नही हो पाई है. आर्थिक व्यवस्था में निरंतर गिरावट हो रही है.

नोटबंदी के समय प्रधानमंत्री ने कई वादे किये थे लेकिन वे आज तक पूरे नहीं हो पाये. न कालाधन वापस आया, न आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगी और न ही देश भ्रष्टाचार मुक्त हो पाया. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के नाम पर लोगों के विश्वास का हनन किया है. जनता को धोखा देने वाले प्रधानमंत्री के खिलाफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बगावत शुरू किया है. उसे जन-जन तक पहुंचाना संगठन के हर कर्मी का उद्देश्य होना चाहिये. मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विप्लव विश्वास, वार्ड अध्यक्ष कौशिक तिवारी, सचिव राजू सिंह, कौशिक मंडल आदि मौजूद थे.

नोटबंदी ने देश को जहन्नुम में पहुंचा दिया

हरिपुर. नोटबंदी, तानाशाही के खिलाफ भाजपा हटाओ का नारा लगाते हुये बहुला अंचल तृणमूल कांग्रेस ने प्रतिबाद रैली निकाली. सीएल जामबाद, कोलियरी बस स्टैंड, मोतीबजार होते हुए बहुला यूको बैंक के पास पहुचकर यह सभा में तब्दील हो गयी. जिला परिषद् कर्माध्यक्ष नदिया धीवर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नोटबंदी ने देश को जहन्नुम में पहुंचा दिया है. देश को गरीब बनाने का षडयंत्र किया. इसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. वीरबहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की मनमानी के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आंदोलन कर रही है. जरूरत है उन्हें मजबूत बनाने की. गुरूप्रसाद चक्रवर्ती ने कहा कि दीदी का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. मौके पर जिला कोर कमिटी के सदस्य गोपीनाथ नाग, तृणमूल नेता लुकमान अंसारी, युवा तृणमूल नेता संजय यादव, अमित कुमार किशन, मनोज पासवान, कमलजीत सिंह, दीपू पाल, शदरू हुसेन, विजय सिंह, पिंटर गोप, वरूण शर्मा तथा अन्य नेता व समर्थक उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता विजय सिंह ने किया. संचालन संजय यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version