ऑनलाइन निवेश का लालच दे ठगे 65 लाख

ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी कमाई होने का लालच देकर एक शख्स से 65 लाख रुपये का निवेश कराने के बाद उसके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने पृथ्वी राज, जोगिंदर सिंह और रमन प्रताप को गिरफ्तार किया था.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 2:38 AM

तीन साइबर अपराधियों को चार तक पुलिस हिरासत संवाददाता, कोलकाता ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी कमाई होने का लालच देकर एक शख्स से 65 लाख रुपये का निवेश कराने के बाद उसके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने पृथ्वी राज, जोगिंदर सिंह और रमन प्रताप को गिरफ्तार किया था. तीनों को रवींद्र सरोवर इलाके से दबोचा गया था. गुरुवार को उन्हें बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर सभी को चार जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी शातिर ने फोन किया था. इस दौरान उसे मोटी आमदनी का प्रलोभन दिया गया था. इसके झांसे में फंस कर उसने 65 लाख रुपये का निवेश कर दिया. इसके बाद तीनों ने उससे संपर्क करना बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत लालबाजार साइबर पुलिस में दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, आठ चेक बुक, डिवाइस, दूसरे व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड निकालने के दस्तावेज और 17 खाताधारकों के नाम मिले हैं. गिरफ्तार लोगों में से एक के खाते में पांच लाख 65 हजार रुपये से ज्यादा आये थे. उससे पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनसे पूछताछ कर ठगी की राशि को इनके कब्जे से बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version