इसीएल की कोयला खदान से सुरक्षित निकाले गये सभी 43 श्रमिक, रात भर हुई भोजन-पानी की आपूर्ति

-रामानंद पासवान-... दुर्गापुर : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एकइसीएल की कोलयरी में फंसे सभी 43 श्रमिकों को आज दोपहर साढे बारह बजे सुरक्षित निकाल लिया गया. श्रमिक कल रात दुर्गापुर के पांडेवेश्वर एरिया के पांडवेश्वर कोलयरी दो नंबर पिट में रात लगभग दो बजे फंस गये थे. ऐसी स्थिति रात में बॉयलर के अचानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 1:13 PM

-रामानंद पासवान-

दुर्गापुर : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एकइसीएल की कोलयरी में फंसे सभी 43 श्रमिकों को आज दोपहर साढे बारह बजे सुरक्षित निकाल लिया गया. श्रमिक कल रात दुर्गापुर के पांडेवेश्वर एरिया के पांडवेश्वर कोलयरी दो नंबर पिट में रात लगभग दो बजे फंस गये थे. ऐसी स्थिति रात में बॉयलर के अचानक काम नहीं करने से उत्पन्न हुई.

बॉयलर के काम नहीं करने से स्टीम नहीं बन रहा था, जिससे मशीन काम नहीं कर पा रही थी. हालांकि कोलयरी प्रबंधन ने तुरंत इस दिशा में राहत बचाव कार्य आरंभ किया. देर रात से भी श्रमिकों को भोजन व पानी की खदान के अंदर निरंतर आपूर्ति की जाती रही. फिर आज नया बॉयलर लगाया गया, जिससे स्टीम बनने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसके बाद मशीन ने काम करना शुरू किया और श्रमिकों को बाहर निकाला गया.

इस कोलयरी के एजेंड जीके प्रसाद ने बताया कि किसी तकनीकी खराबी से श्रमिक अंदर फंस गये थे, जिन्हें आज हमने सुरक्षित निकाल लिया और इन्हें अंदर में निरंतर पानी भोजन आपूर्ति की. उन्होंने बताया कि श्रमिकों को किसी तरह की क्षति नहीं हुई है.