पश्चिम बर्दवान के 2498 बूथों में से 232 गंभीर और 231 अति संवेदनशील हुए चिह्नित

चुनाव. जिला में गंभीर और अति संवेदनसील बूथों को लेकर हुई समीक्षा, 1384 हथियार डिपॉजिट

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 9:32 PM

आसनसोल.

पश्चिम बर्दवान जिला में स्थित कुल 2498 बूथों में से 232 बूथ गंभीर (क्रिटिकल) और 231 बूथ अतिसंवेदनशील (वलनेरेबल) है. अंतिम समीक्षा रिपोर्ट में जिला प्रशासन ने इन बूथों को लेकर विस्तृत चर्चा की. बीते चुनावों में गड़बड़ी फैलानेवाले 248 लोगों की सूची तैयार की गयी है और इनपर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिला में मौजूद कुल 1660 लाइसेंसी हथियारों में से 1384 जमा हो गया है. 158 हथियारों को छूट दी गयी है, ये हथियार सुरक्षा कर्मियों के पास हैं. बाकी हथियारों को जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से 31,785 लीटर शराब पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर जब्त किया है. जिसमें पुलिस ने 3,990 और आबकारी विभाग की टीम ने 27,795 रुपये का शराब जब्त किया है. इस दौरान 13 आर्म्स और 53 राउंड कारतूस पुलिस ने जब्त किया है. कुल पांच करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स, शराब और नकदी इस दौरान पकड़ा गया है. पुलिस और जनरल ऑब्जर्वर सुबह 10 से 11 बजे तक लोगों से मिलेंगेआसनसोल लोकसभा सीट के लिए एक जनरल और एक पुलिस ऑब्जर्वर के साथ दो एक्सपेंडीचर (खर्च) ऑब्जर्वर की नियुक्ति हुई है. आसनसोल लोकसभा सीट अंतर्गत कुल सात विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें बाराबनी, कुल्टी, रानीगंज, आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, जामुड़िया और पांडवेश्वर शामिल है. जिसके लिए जनरल ऑब्जर्वर के रूप में आइएएस पोम्मला सुनील कुमार को पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में आइपीसी महेंद्र कुमार राठौर को तैनात किया गया है. ये दोनों अधिकारी सर्किट हाउस के मीटिंग हॉल में सोमवार से शुक्रवार सुबह दस बजे से 11 बजे तक आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. चुनाव से संबंधित मुद्दों को लेकर इनके पास जाकर बात कर सकते हैं. पुलिस ऑब्जर्वर श्री राठौर का मोबाइल नम्बर 9932759292 और जनरल ऑब्जर्वर श्री कुमार का मोबाइल फोन नम्बर 9932359595 है. पांडवेश्वर, रानीगंज और जामुड़िया के लिए खर्च ऑब्जर्वर के रूप में दिनेश भोयार और आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्टी और बाराबनी के लिए अजय आनंद को नियुक्त किया गया है. श्री भोयार का मोबाइल नबंर 9932269898 और श्री आनंद का 9932759696 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version