हुगली के 13 छात्रों ने टॉप टेन में बनायी जगह

राज्य के उच्च माध्यमिक परीक्षा के बुधवार को नतीजे घोषित कर दिये गये, जिसमें हुगली के 13 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनायी है.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 2:02 AM

हुगली. राज्य के उच्च माध्यमिक परीक्षा के बुधवार को नतीजे घोषित कर दिये गये, जिसमें हुगली के 13 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनायी है. चंदननगर कृष्ण भाविनी नारी शिक्षा मंदिर की छात्रा स्नेहा घोष ने 493 अंक लाकर मेधा सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, कोन्नगर क्राइपर रोड़ के रुद्र दत्ता ने 491 अंक लाकर छठा स्थान हासिल किया है. वह महेश रामकृष्ण आश्रम विद्यामंदिर का छात्र है और वह डॉक्टर बनना चाहता है. हावड़ा कॉलेजिएट स्कूल के छात्र शुभ्र किशोर भट्टाचार्य ने भी 491 अंक प्राप्त कर छठा स्थान हासिल किया है. वह चुंचुड़ा ग्रीन पार्क में रहता है. ऋतब्रत दास ने सातवां स्थान प्राप्त किया. आरामबाग हाइ स्कूल के मोहम्मद शाहिद ने 490 अंक लाकर सातवां, महेश रामकृष्ण मिशन के अस्मित कुमार मुखर्जी ने 489 अंक लाकर आठवां, आरामबाग हाइ स्कूल के सोमशुभ्र कर्मकार ने भी 489 अंक प्राप्त किये हैं. चंदननगर बंग विद्यालय की पृथा दत्ता ने 488 अंक लाकर नौवा, चुंचुड़ा बालिका वाणी मंदिर की वृष्टि पाल ने 488 अंक लाकर नौवा, चंदननगर कृष्ण भाविनी नारी शिक्षा मंदिर की सोहा घोष 487 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version