कोहरे से रूकी रेल की रफ्तार

आसनसोल : घरे कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है. खासकर डाउन में चल रही ट्रेन घंटों विलंब से चल रही हैं. रेलवे के अनुसार घने कोहरे के कारण सावधानी के कारण ट्रेनों की गति कम दी गयी है. आसनसोल रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी विश्वनाथ मुमरू ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2014 10:52 PM

आसनसोल : घरे कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है. खासकर डाउन में चल रही ट्रेन घंटों विलंब से चल रही हैं. रेलवे के अनुसार घने कोहरे के कारण सावधानी के कारण ट्रेनों की गति कम दी गयी है.

आसनसोल रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी विश्वनाथ मुमरू ने बताया कि यात्री ट्रेन की जानकारी के लिए 139 पर मैसेज या फिर कॉल कर के ट्रेनों की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण सबसे अधिक उत्तर भारत से आने व जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हुई है, जिससे हावड़ा से खुलने वाली ट्रेनों के समय भी प्रभावित हो रहे हैं. डाउन में चलने वाली कालका मेल छह घंटा, दून एक्सप्रेस आठ घंटा, आनंद विहार 16.30 घंटा, कुंभ एक्सप्रेस 6.30 घंटा, चंबल एक्सप्रेस चार घंटा, विभूति एक्सप्रेस 8.30 घंटा, दूरांतो एक्सप्रेस 11.30 घंटा, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 8.30 घंटा, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 8.30 घंटा, मुंबई मेल 3.30 घंटा, जम्मू तव्वी सियालदह एक्सप्रेस 6.30 घंटा, पूर्वा एक्सप्रेस 18 घंटा, तूफान एक्सप्रेस सात घंटा, नांगल डैम एक्सप्रेस 5.30 घंटा तथा अजमेर सियालदह चार घंटा विलंब से चल रही है.

यात्रियों का कहना है कि प्रत्येक साल शीत ऋतु में रेलवे को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. इसका कोई स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए, जिससे कोहरे में भी ट्रेनों का परिचालन समय पर हो सके. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है. जहां यात्री को सुबह उतरना चाहिए, वहां रात में उतरते हैं.

Next Article

Exit mobile version