तटरक्षकों ने दो बांग्लादेशी नौकाओं को पकड़ा

काकद्वीप (पश्चिम बंगाल) : भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने पर तटरक्षक ने दो बांग्लादेशी नौकाओं को पकड़ा, जिस पर 55 लोग सवार थे. इन्हें सागर द्वीप से 63 समुद्र मील की दूरी पर पकड़ा गया.... दक्षिण 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि बांग्लादेशी नौकाओं अल्लाहार मलिक 2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 5:05 PM

काकद्वीप (पश्चिम बंगाल) : भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने पर तटरक्षक ने दो बांग्लादेशी नौकाओं को पकड़ा, जिस पर 55 लोग सवार थे. इन्हें सागर द्वीप से 63 समुद्र मील की दूरी पर पकड़ा गया.

दक्षिण 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि बांग्लादेशी नौकाओं अल्लाहार मलिक 2 और अनोवारा को तटरक्षक नौका द्वारा सागर द्वीप पर निगरानी के लिए रखा गया है और बांग्लादेशी नागरिकों को कल फ्रेजरगंज में समुद्री पुलिस के हवाले कर दिया गया. बांग्लादेशी नागरिकों को आज काकद्वीप अदालत में पेश किया जायेगा.