तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कोर्ट जायेगी कांग्रेस

कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मानन ने आज कहा कि यहां सीबीआई कार्यालय के बाहर तृणमूल कांग्रेस का हालिया विरोध प्रदर्शन अदालत की अवमानना के समान है और वह इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे. ... मानन ने कहा कि सीबीआई सारदा चिट फंड घोटाले की जांच शीर्ष न्यायालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 8:55 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मानन ने आज कहा कि यहां सीबीआई कार्यालय के बाहर तृणमूल कांग्रेस का हालिया विरोध प्रदर्शन अदालत की अवमानना के समान है और वह इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे.

मानन ने कहा कि सीबीआई सारदा चिट फंड घोटाले की जांच शीर्ष न्यायालय के आदेश पर कर रही है और सीबीआई के खिलाफ राज्य की कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस का हालिया विरोध प्रदर्शन न्यायालय की अवमानना के समान है.

उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर अगले हफ्ते मैं शीर्ष न्यायालय जाने की योजना बना रहा हूं. इस बारे में मैं अपने वकील से परामर्श कर रहा हूं.