आइबी अधिकारी बन ठग रही थी पूर्व कस्टम अफसर की पत्नी

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी थी पांच लाख रुपये रुपये देने के बावजूद नहीं मिली नौकरी, रुपये वापस मांगने पर गिरफ्तार करवाने का दे रही थी धमकी कोलकाता : खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) का अधिकारी बताकर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने उनसे मोटी रकम वसूलने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2020 1:55 AM

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी थी पांच लाख रुपये

रुपये देने के बावजूद नहीं मिली नौकरी, रुपये वापस मांगने पर गिरफ्तार करवाने का दे रही थी धमकी
कोलकाता : खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) का अधिकारी बताकर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने उनसे मोटी रकम वसूलने के आरोप में फर्जी महिला अधिकारी को पूर्व जादवपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी महिला का नाम अचिरा यादव (47) है. उसे पूर्वालोक अपार्टमेंट स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. अचिरा के घर के बाहर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया इंटेलिजेंस ब्यूरो का बोर्ड लगा हुआ है. उसकी नीली बत्ती वाली कार भी जब्त की गयी है. महिला के कमरे से एक पहचान पत्र भी जब्त किया गया है, जो जांच में फर्जी पाया गया.

Next Article

Exit mobile version