नकली सीमेंट कारखाने का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

नकली सीमेंट लदे तीन ट्रक भी किये गये जब्त उत्तर 24 परगना के निमता थाना के फतुल्लापुर की घटना कोलकाता : उत्तर 24 परगना के निमता थाना की पुलिस ने नकली सीमेंट कारखाने का भंडाफोड़ किया है. छापामारी के दौरान पुलिस ने वहां काम कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर मौके से नकली सीमेंट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2020 1:49 AM

नकली सीमेंट लदे तीन ट्रक भी किये गये जब्त

उत्तर 24 परगना के निमता थाना के फतुल्लापुर की घटना
कोलकाता : उत्तर 24 परगना के निमता थाना की पुलिस ने नकली सीमेंट कारखाने का भंडाफोड़ किया है. छापामारी के दौरान पुलिस ने वहां काम कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर मौके से नकली सीमेंट लदे तीन ट्रकों को भी जब्त कर लिया. पुलिस का अनुमान है कई महीनों से यह कारोबार चल रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार निमता के फतुल्लापुर इलाके के एक आमबागान में नकली सीमेंट बनाने का कारखाना चल रहा था. रविवार रात निमता थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारखाने में छापामारी की. पुलिस के अनुसार यहां विभिन्न नामी कंपनियों के एक्सपायरी सीमेंट लाकर उसमें केमिकल और मिट्टी मिला कर फिर से बाजारों में बेचा जाता था. सूत्रों के अनुसार बेलगछिया का रहने वाला शेख सइद और काशीपुर का रहने वाला पंडित साव इस कारखाने को चला रहे थे. पुलिस का अनुमान है कि इसमे कई और लोग जुड़े हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version