पेट्रोल पंप छिनताई कांड का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

मंगलवार रात को आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर हुई घटना दो राउंड हवाई फायरिंग, कर्मी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया आसनसोल : चित्तरंजन आसनसोल मुख्य मार्ग पर कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सालानपुर बस स्टैंड के निकट स्तिथ बाबा पंचानन ऑटो फ्यूल पेट्रोल पंप के कर्मी राजा मालाकार को घायल कर एक लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 15, 2019 1:38 AM

मंगलवार रात को आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर हुई घटना

दो राउंड हवाई फायरिंग, कर्मी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया
आसनसोल : चित्तरंजन आसनसोल मुख्य मार्ग पर कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सालानपुर बस स्टैंड के निकट स्तिथ बाबा पंचानन ऑटो फ्यूल पेट्रोल पंप के कर्मी राजा मालाकार को घायल कर एक लाख रुपये छिनतई कांड के 48 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस जगह-जगह से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है. इस घटना से इलाके के लोग डरे हुए हैं.
सनद रहे कि मंगलवार रात पौने दस बजे उक्त पेट्रोल पंप से एक लाख रुपये लेकर कर्मचारी राजा मालाकार पम्प कनाई दास को देने के लिए शोभनपुर उनके घर बाइक सेजा रहा था. पम्प के प्रबंधक जगदीश दास ने बताया कि पम्प से तीन सौ मीटर आगे शोभनपुर मोड़ के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने राजा के बाइक को घेर लिया और लात मारकर बाइक को गिरा दिया. राजा कुछ समझ पाता इससे पहले ही दो लोग उसे लात और घूसों से मारने लगे.
पीटते हुए पैसा छीनने का प्रयास किया. पैसा न देने पर दो राउंड फायरिंग की और बंदूख की हथेली से उसके सिर पर वार किया. लहूलुहान होकर जब वह गिर पड़ा तब अपराधी उससे पैसा छीनकर शोभनपुर के रास्ते भाग निकले. गंभीर हालत में राजा को एचएलजी अस्पताल में दाखिल किया गया. उसके दो दांत टूट गये, नाक पर सात टांके लगे. एक दिन अस्पताल में दाखिल रहने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
राजा प्रतिदिन रात को मालिक के घर पैसा पहुंचता था. प्रतिदिन वह भारी रकम लेकर जाता था. घटना के दिन डीजल टंकी खाली होने के कारण सिर्फ पेट्रोल बिक्री का ही एक लाख रुपया लेकर वह जा रहा था. घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने काफी दिनों से रेकी करने के बाद मंगलवार को घटना को अंजाम दिया. चौरंगी पुलिस फांड़ी में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस जांच के सिलसिले में अनेकों बार पम्प पर आयी. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना को लेकर कर्मी डरे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version